पिछले सप्ताह दक्षिण चीन सागर के इलाक़े में जिसे चीन अपना सागरीय क्षेत्र कहता है, अमेरिका के दो सबसे ब़डे विमान वाहक पोतों यूएसएस निमित्ज़ और यूएसएस रोनल्ड रेगन ने अपनी मांसपेशियां चमका कर चीन को चेताया था कि वह दक्षिण चीन सागर को अपनी बपौती नहीं समझे और वहाँ अपना दादागिरी न चलाए।
अमेरिकी और भारतीय युद्धपोतों का अंडमान में साझा अभ्यास चीन को जवाब!
- देश
- |
- |
- 21 Jul, 2020

अमेरिकी युद्धपोतों ने 20 जुलाई को भारतीय नौसेना के बड़े विध्वंसक पोतों, फ्रिगेटों, पनडुब्बियों और समुद्र टोही विमानों के साथ साझा अभ्यास किया।