पिछले सप्ताह दक्षिण चीन सागर के इलाक़े में जिसे चीन अपना सागरीय क्षेत्र कहता है, अमेरिका के दो सबसे ब़डे विमान वाहक पोतों यूएसएस निमित्ज़ और यूएसएस रोनल्ड रेगन ने अपनी मांसपेशियां चमका कर चीन को चेताया था कि वह दक्षिण चीन सागर को अपनी बपौती नहीं समझे और वहाँ अपना दादागिरी न चलाए।