कोरोना वायरस दुनिया भर में फिर से तेज़ी से फैल रहा है। ब्रिटेन में चौथी लहर आ गई है। रूस में तीसरी लहर है और वहाँ शनिवार को 752 मौतें हुईं जो देश में अब तक सबसे ज़्यादा है। इंडोनेशिया में दूसरी लहर तबाही लेकर आई है। मेक्सिको में तीसरी लहर आ गई है और वहाँ संक्रमण के मामलों में दो दिन पहले ही 29 फ़ीसदी की उछाल आई है। दक्षिण अफ़्रीका में तीसरी लहर आई है। फ्रांस में लगता है चौथी लहर आ रही है। दूसरे कई देशों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हालाँकि भारत में संक्रमण के मामले अभी स्थिर लग रहे हैं, लेकिन जल्द ही तीसरी लहर की आशंका है। यानी सावधानी हटी तो तीसरी लहर का ख़तरा सामने होगा।
कई देश फिर कोरोना की चपेट में; दूसरी लहर से सबक़ लेगा भारत?
- देश
- |
- 12 Jul, 2021
कोरोना वायरस दुनिया भर में फिर से तेज़ी से फैल रहा है। ब्रिटेन में चौथी लहर आ गई है। रूस में तीसरी लहर है और वहाँ शनिवार को 752 मौतें हुईं जो देश में अब तक सबसे ज़्यादा है। इंडोनेशिया में दूसरी लहर तबाही लेकर आई है। भारत सबक़ लेगा?

डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ने के बाद दुनिया भर के कई देशों में संक्रमण तेज़ी से फैला है। कई देशों में संक्रमण की पहली लहर के बाद दूसरी, तीसरी और अब चौथी लहर तक आ गई है। दुनिया भर में जून महीने में ही हर रोज़ एक समय संक्रमण के मामले 3 लाख से भी कम आने लगे थे, लेकिन जुलाई में यह संख्या क़रीब 5 लाख पहुँच गई है। इससे पहले अप्रैल और मई की शुरुआत में भारत में जब संक्रमण के मामले क़रीब 4 लाख आ रहे थे तब पूरी दुनिया में हर रोज़ संक्रमण के मामले 8-9 लाख आ रहे थे।