राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने हरिद्वार की धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ की गई भड़काऊ बयानबाजी की निंदा की है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में इंद्रेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को नफरत फैलाने और समाज के एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ खड़ा करने से बचना चाहिए।
धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी करने वालों को मिले सजा: इंद्रेश कुमार
- देश
- |
- 3 Feb, 2022
इंद्रेश कुमार ने कहा कि सभी तरह की नफरती बयानबाजी की निंदा होनी चाहिए और ऐसे मामलों में कानून के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो भी लोग भड़काऊ बयानबाजी करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वह कोई बड़ी शख्सियत हैं या किसी राजनीतिक दल या समूह से संबंध रखते हैं।
संघ के ही संगठन राष्ट्रीय मुसलिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी समुदाय, जाति या समूह के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने या उन्हें बांटने के बजाय भाईचारे और विकास की राजनीति की जानी चाहिए।