राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने हरिद्वार की धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ की गई भड़काऊ बयानबाजी की निंदा की है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में इंद्रेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को नफरत फैलाने और समाज के एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ खड़ा करने से बचना चाहिए।