कोरोना के नए वैरिएंट के ख़तरे को देखते हुए बुधवार को बड़ा फ़ैसला लिया गया है। सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फ़ैसले को वापस ले लिया है। यह फ़ैसला 26 नवंबर को लिया गया था। उधर, देश भर में सभी एयरपोर्ट्स पर ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर ज़रूरी तैयारियां की गई हैं।