कोरोना के नए वैरिएंट के ख़तरे को देखते हुए बुधवार को बड़ा फ़ैसला लिया गया है। सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फ़ैसले को वापस ले लिया है। यह फ़ैसला 26 नवंबर को लिया गया था। उधर, देश भर में सभी एयरपोर्ट्स पर ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर ज़रूरी तैयारियां की गई हैं।
ओमिक्रॉन का ख़तरा: 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
- देश
- |
- 1 Dec, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट के ख़तरे को देखते हुए सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फ़ैसले को वापस ले लिया है।

फ़ाइल फ़ोटो।
उड्डयन विभाग के निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुनिया भर में बन रहे ताज़ा हालात को देखते हुए स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और अंतराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की तारीख़ के बारे में फ़ैसला आगे लिया जाएगा।
बीते शनिवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़सरों को सलाह दी थी कि वे अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के फ़ैसले की समीक्षा करें। इससे पहले ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए 14 देशों के साथ हवाई सेवाएं सीमित भी कर दी गई थीं।