सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ़्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत पाँच सितंबर तक बढ़ा दी है। हालाँकि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह अब पी. चिदंबरम की आगे की हिरासत नहीं चाहती है। जाँच एजेंसी ने माँग की कि अब चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया जाए। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि चिदंबरम को पाँच सितंबर तक सीबीआई हिरासत में ही रखा जाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह मंगलवार को इस मामले की दोबारा सुनवाई करेगा। बता दें कि चिदंबरम 21 अगस्त से सीबीआई की हिरासत में हैं।