दिल्ली को दहला देने वाले लाल किला धमाके की जाँच में अब सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जाँच में संकेत मिले हैं कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट के तार हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद यानी जेईएम के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया है कि यह ट्रांसनेशनल और इंटरस्टेट मॉड्यूल है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है। कुछ संकेत ऐसे मिले हैं जिसमें फरीदाबाद में पकड़े गए लोगों में से ही एक शख्स लाल क़िला में विस्फोट करने वाला हो सकता है। वह अभी फरार है। हालाँकि, सरकार ने अभी तक यह साफ़ नहीं किया है कि लाल किला पर हुआ विस्फोट आतंकी हमला था या नहीं।