सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक अन्य सवाल के जवाब में, डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान, उसकी एजेंसियां और जम्मू-कश्मीर में उनके गुंडे केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी ईको सिस्टम को जीवित रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम चौबीसों घंटे नजर रख रहे हैं और अगर हमारे संज्ञान में कुछ भी प्रतिकूल आता है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इस पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।