ऑनलाइन फ़ूड सर्विस देने वाली कंपनी ज़ोमैटो के एक मुसलिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने के बाद सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा रहा। बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले पंडित अमित शुक्ला नाम के ग्राहक ने ज़ोमैटो के मुसलिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया। ग्राहक ने कहा कि अभी सावन का महीना चल रहा है और वह मुसलिम लड़के के हाथ से डिलीवर किया हुआ खाना नहीं खा सकता। इस पर ज़ोमैटो ने भी क़रारा जवाब देते हुए ट्वीट किया कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना ख़ुद एक धर्म है।
ज़ोमैटो: धार्मिक आधार पर नफ़रत फ़ैलाने वालों को मिल रहा सपोर्ट
- देश
- |
- 1 Aug, 2019
ऑनलाइन फ़ूड सर्विस देने वाली कंपनी ज़ोमैटो के एक मुसलिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने के बाद सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा रहा।
