सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सांडों को काबू करने वाले पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ की वैधता को बरकरार रखा। बार एंड बेंच के मुताबिक जस्टिस के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच-जजों की संविधान पीठ ने कहा-
जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ वैध खेलः सुप्रीम कोर्ट, सभी याचिकाएं खारिज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को अपने एक फैसले में जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ का वैध खेल ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दक्षिण भारत के राज्यों की संस्कृति का हिस्सा बताया। पेटा समेत कई पशु संरक्षक संगठन इन खेलों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे।

जल्लीकट्टू का दृश्य।