जेएनयू कैम्पस में कथित रूप से ‘देशविरोधी नारे’ लगने के क़रीब तीन साल बाद पुलिस ने अब चार्जशीट का ख़ाका तैयार किया है। इसमें कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इन तीनों के अलावा ड्राफ़्ट चार्जशीट में आठ और नाम जोड़े गए हैं। इसे पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पास भेज दिया गया है और जल्द ही इसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।