सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 28 अगस्त को पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर चार सप्ताह तक रोक लगा दी। असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक FIR के मामले में अंतरिम गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की गई है। यह FIR असम सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले एक वीडियो को लेकर दर्ज की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने FIR को रद्द करने की शर्मा की याचिका को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट में इस मामले को उठाने का निर्देश दिया।