रिटायर्ड जस्टिस एस मुरलीधर
जस्टिस मुरलीधर 7 अगस्त को रिटायर हुए थे। द इंडियन एक्सप्रेस में एक कालम में पिछले महीने जस्टिस फली एस. नरीमन, जस्टिस मदन बी. लोकुर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू ने लिखा था- कॉलेजियम से एक सवाल: जस्टिस एस. मुरलीधर को सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं लाया गया? इन लोगों ने उस लेख में लिखा था कि जस्टिस मुरलीधर "हाल के दिनों में देश के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं।" तीनों लेखकों ने उस लेख में पूछा था कि दो रिक्तियों के बावजूद जस्टिस मुरलीधर को सुप्रीम कोर्ट में जजशिप की पेशकश क्यों नहीं की गई।