मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दस लाख रुपएः प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ने कहा कि इस हिंसा के पीड़ितों के लिए एक रिलिफ पैकेज भी बनाया गया है, जिन लोगों की भी जान गई है उन सभी को पांच लाख रुपए मणिपुर सरकार और पांच लाख रुपए भारत सरकार की ओर से कुल दस लाख रुपए की राशि उनके परिजनों के बैंक खाते में दी जायेगी। जो घायल हुए हैं , जिनकी संपत्ति का नुक़सान हुआ है उनके लिए भी एक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तय किया गया है जिसकी घोषणा शुक्रवार को भारत सरकार का गृह मंत्रालय करेगा।