सीबीआई चीफ़ आलोक वर्मा विवाद को लेकर सेलेक्शन कमेटी की बैठक में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई नहीं शामिल होंगे। जस्टिस गोगोई ने अपनी जगह पर ए.के. सीकरी को नामित किया है। यानी अब सेलेक्शन कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जस्टिस सीकरी होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सेलेक्शन कमेटी के सदस्याें का एलान किया। कमेटी की बैठक आज ही होने की संभावना है।