एचएएल की ख़राब आर्थिक हालत को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की ही। उन्होंने मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर तंज कसते हुए लिखा है कि वायु सेना विदेशी कंपनियों को भुगतान समय पर करती है, लेकिन एचएएल का भुगतान रोके रखती है। उन्होंने लिखा कि इस साल के आख़िर तक एचएएल का वायु सेना पर क़रीब 20 हज़ार करोड़ रुपये का बकाया हो जाएगा।