पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने उम्मीद जताई है कि उनके पिता जल्द ही घर लौट आएँगे क्योंकि वह निर्दोष हैं। पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने को कहा है। उन्हें जल्द ही तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा, जहाँ उन्हें 19 सितंबर तक रहना होगा।