तमिलनाडु की कीलडी की सभ्यता के गंगा के मैदानों जितना पुराना की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र और तमिलनाडु में विवाद क्यों है? ASI निदेशक को क्यों हटाया गया? क्या राजनीति इतिहास से बड़ी हो गई है?
कीलडी उत्खनन की रिपोर्ट को संशोधित करने से इनकार करने के बाद अमरनाथ रामकृष्ण को एएसआई निदेशक (एंटीक्विटी) के पद से हटा दिया गया। हेमसागर ए. नाइक अब प्राचीन वस्तुओं के विभाग के प्रमुख होंगे।