भारतीय राजनीति में दो क्षत्रपों अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी का विकास भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दा उठाने के बाद हुआ। संयोग है कि दोनों क्षत्रप इस समय भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चारों तरफ से घिर गए हैं और उन्हें जवाब नहीं देते बन रहा है। केजरीवाल और ममता कैबिनेट का एक-एक मंत्री जेल में है। यहां हम सिर्फ केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर बात करेंगे। राजनीति में आरोप लगना नई बात नहीं है। लेकिन केजरीवाल जिस तरह भारतीय राजनीतिक के राष्ट्रीय फलक पर उभर रहे हैं, उससे उनके कामकाज पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि उनके हर एक कदम का विश्लेषण भी होगा। यह काम केंद्र सरकार तो कर ही रही है लेकिन मीडिया भी केजरीवाल के कामकाज पर नजर रख रहा है।