loader

केजरीवाल ने कहा- क्या पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है, शक बढ़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 अप्रैल को फिर से पीएम मोदी की शिक्षा योग्यता पर सवाल उठाया है। हालांकि अभी एक दिन पहले ही मोदी की डिग्री वाले केस में गुजरात की अदालत ने उनके खिलाफ 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश ने पीएम मोदी की डिग्री पर शक और बढ़ा दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या "पीएम की डिग्री फर्जी है?"

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम ने कहा-यह महत्वपूर्ण है कि पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए क्योंकि उन्हें एक ही दिन में बहुत सारे फैसले लेने होते हैं। कोर्ट के आदेश ने पीएम मोदी की डिग्री पर शक बढ़ा दिया है। अगर उनके पास डिग्री है और वह असली है तो उसे दिखाया क्यों नहीं जा रहा है?
ताजा ख़बरें
31 मार्च को, गुजरात की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ₹25,000 का जुर्माना लगाया, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी की शैक्षणिक डिग्री की जानकारी मांगने की आवश्यकता नहीं है। सिंगल जज की बेंच ने संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा डेटा पेश करने के लिए मुख्य सूचना आयोग (CIC) के पहले के एक आदेश को भी रद्द कर दिया।

अदालत ने यह भी कहा कि इस मामले में सवाल पूछा जाना आरटीआई अधिनियम का "अंधाधुंध दुरुपयोग" था। सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी की अपील को स्वीकार करते हुए, जस्टिस बीरेन वैष्णव ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जीएसएलएसए) को पैसा जमा करने के लिए कहा। 
जस्टिस वैष्णव ने अपने आदेश में कहा- इस अदालत ने पाया कि विवादित आदेश पारित करते समय सीआईसी अच्छी तरह से जानता था कि वह जो निर्देश दे रहा था वह किसके बारे में है, किसके खिलाफ है।
फैसले के तुरंत बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा, 

क्या देश को यह जानने का हक है कि उनके पीएम कितने पढ़े-लिखे हैं? और क्या जो लोग डिग्री देखने की मांग करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा? क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़ा-लिखा पीएम देश के लिए बहुत खतरनाक है।


-अरविन्द केजरीवाल, प्रमुख आम आदमी पार्टी, 31 मार्च 2023 का बयान

आदेश में, अदालत ने कहा- याचिका की अनुमति दी जाती है और 29 अप्रैल, 2016 के विवादित आदेश (CIC का) को रद्द कर दिया जाता है और अलग रखा जाता है। हाईकोर्ट ने कहा कि एक वैधानिक प्राधिकरण होने के नाते आयोग को केजरीवाल के मौखिक अनुरोध से निपटने के दौरान उपरोक्त सिद्धांतों को ध्यान में रखना चाहिए था और वर्तमान मामले में अपवाद नहीं बनाना चाहिए था।
कोर्ट ने हैरानी जताई कि सीआईसी ने केजरीवाल के अनुरोध पर विचार किया और एक आदेश जारी किया। अदालत ने कहा, इस तरह के अनुरोध आरटीआई अधिनियम के इरादे और उद्देश्य का मज़ाक बनाने के लिए नहीं किया जा सकता है।  
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ बड़ी बेंच में अपील करेगी। पार्टी ने कहा- इस फैसले के साथ, नागरिकों ने पीएम की डिग्री के बारे में जानकारी मांगने का अधिकार खो दिया है। इस मामले में प्रतिवादी केजरीवाल पर लगाया गया जुर्माना भी हमारे लिए एक आश्चर्य के रूप में आया। चूंकि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं, हम इस आदेश के खिलाफ जल्द ही एक खंडपीठ का दरवाजा खटखटाएंगे। ये बात आप गुजरात के कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रणव ठक्कर ने कही।
अप्रैल 2016 में, तत्कालीन सीआईसी एम श्रीधर आचार्युलु ने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय को केजरीवाल को मोदी द्वारा प्राप्त की गई डिग्रियों के बारे में जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया था। तीन महीने बाद, गुजरात हाईकोर्ट ने सीआईसी के आदेश पर रोक लगा दी, जब विश्वविद्यालय ने उस आदेश के खिलाफ संपर्क किया। 
देश से और खबरें

सीआईसी का यह आदेश केजरीवाल द्वारा आचार्युलु को लिखे जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें सरकारी रिकॉर्ड को सार्वजनिक किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है और आश्चर्य है कि आयोग मोदी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी को "छिपाना" क्यों चाहता है। पत्र के आधार पर आचार्युलू ने गुजरात विश्वविद्यालय को केजरीवाल को मोदी की शैक्षिक योग्यता का रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें