Modi Manipur Kharge Attacks: कांग्रेस ने मणिपुर में जातीय हिंसा के दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को "नौटंकी" और "तमाशा" करार दिया। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी ने जबरदस्त हमला किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे की आलोचना की है। उन्होंने इसे सिर्फ तीन घंटे का दौरा बताते हुए “नौटंकी, तमाशा और घायल लोगों का अपमान” करार दिया। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मणिपुर में आपका 3 घंटे का पड़ाव करुणा नहीं, बल्कि नौटंकी, दिखावा और घायल लोगों का गंभीर अपमान है। इम्फाल और चुराचांदपुर में आपका तथाकथित रोडशो राहत शिविरों में लोगों की पीड़ा सुनने से कायराना भागने जैसा है।” इस बीच पीएम मोदी मिजोरम पहुंच चुके हैं और उनका अगला पड़ाव मणिपुर में है। जहां वो रोड शो करने वाले हैं।
खड़गे ने कहा कि पिछले 864 दिनों में मणिपुर में हिंसा के कारण करीब 300 लोगों की जान गई, 67,000 लोग विस्थापित हुए और 1,500 लोग घायल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान पीएम मोदी ने 46 विदेशी यात्राएं कीं, लेकिन मणिपुर के लोगों के प्रति संवेदना के दो शब्द बोलने के लिए एक बार भी नहीं गए। उन्होंने कहा, “आपका आखिरी मणिपुर दौरा जनवरी 2022 चुनाव के लिए हुआ था! आपकी ‘डबल इंजन’ सरकार ने मणिपुर के निर्दोष लोगों की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।”
अमित शाह पर भी निशाना
खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी “घोर अक्षमता और संलिप्तता” को राष्ट्रपति शासन लागू करके जांच से बचाया गया। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी और अब केंद्र सरकार फिर से लापरवाही बरत रही है। यह न भूलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भी आपकी सरकार की है।”
पीएम को वहां बहुत पहले जाना चाहिए थाः प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा पर तीखी आलोचना की। केरल के वायनाड में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मुझे खुशी है कि दो साल बाद उन्होंने मणिपुर जाने का फैसला किया। उन्हें बहुत पहले वहां जाना चाहिए था।”
प्रधानमंत्री के इस देरी को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने इतने लंबे समय तक वहां की स्थिति को अनदेखा किया, इतने लोगों की जान गई, और इतने लोग कठिनाइयों से गुजरे। भारत के प्रधानमंत्रियों की परंपरा रही है कि चाहे वे किसी भी दल से हों, जहां दुख और पीड़ा हो, वे वहां जाते हैं। यह परंपरा स्वतंत्रता के बाद से चली आ रही है। लेकिन दो साल बाद वे इस परंपरा को निभा रहे हैं। उन्हें पहले यह सोचना चाहिए था।”
प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के पांच राज्यों के दौरे पर हैं। मणिपुर के चुराचांदपुर में वे दोपहर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें मणिपुर शहरी सड़क, ड्रेनेज और परिसंपत्ति प्रबंधन परियोजना (3,600 करोड़ रुपये), पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (2,500 करोड़ रुपये से अधिक), मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना और नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल शामिल हैं। इसके बाद, इम्फाल में वे 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।