कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। खड़गे ने मंगलवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हमले की तीन दिन पहले जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे सुरक्षा बलों के साथ साझा नहीं किया। खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस अध्यक्ष को 'आधुनिक मीर जाफर' क़रार देते हुए माफ़ी मांगने की मांग की।

मल्लिकार्जुन खड़गे राँची में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से तीन दिन पहले यानी 19 अप्रैल को खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री मोदी को संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी थी। खड़गे ने दावा किया कि इस जानकारी के आधार पर पीएम ने अपनी श्रीनगर यात्रा रद्द कर दी, लेकिन इस खुफिया जानकारी को पुलिस, सुरक्षा बलों या सीमा सुरक्षा बल के साथ साझा नहीं किया गया।