कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के युवा छात्रों की छात्रवृत्ति "छीन" ली है। उन्होंने दावा किया कि "सबका साथ, सबका विकास" का नारा कमजोर वर्गों की आकांक्षाओं का मजाक उड़ा रहा है। खड़गे ने पूछा कि जब तक देश के कमजोर वर्गों के छात्रों को अवसर नहीं मिलेंगे और उनके कौशल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, तब तक युवाओं के लिए रोजगार कैसे बढ़ेगा।
सरकार ने क्या एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों की स्कॉलरशिप रोक ली है?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के युवा छात्रों को मिलने वाली कई सारी स्कॉलरशिप को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आंकड़ों के साथ इस आरोप को पेश किया है। ये आंकड़े राज्यसभा और बजट दस्तावेजों से लिये गये हैं।

छात्रों के बीच पीएम मोदी। फाइल फोटो
























