अमेरिका की मर्सेड काउंटी में रहने वाले सिख समुदाय के 4 लोगों का पहले अपहरण किया गया और अब उनके शव मिले हैं। मृतकों में जसलीन कौर (27), उनके पति जसदीप सिंह (36), 8 महीने की बेटी और उनके जेठ अमनदीप सिंह (39) शामिल थे।
अमेरिका: 8 महीने की बच्ची सहित सिख परिवार के चार लोगों के शव मिले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

घटना का पता चलने के बाद पंजाब में इस परिवार के गांव में मातम पसरा हुआ है। यह परिवार होशियारपुर जिले के टांडा ब्लॉक के हरसी गांव का रहने वाला था।

एक मजदूर को इन चारों के शव एक खेत में बुधवार शाम को मिले और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जसदीप सिंह के माता-पिता भी अमेरिका में ही रहते हैं लेकिन वह एक तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए बीते दिनों भारत आए थे। इसी दौरान उन्हें परिवार के सदस्यों का अपहरण होने के बारे में पता चला और वे अमेरिका चले गए हैं।






















