विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान। तीन दिन पहले तक इस नाम को कितने लोग जानते होंगे, घर, रिश्तेदार, साथ नौकरी करने वाले लोग, कुछ और दूसरे लोग। लेकिन तीन दिन पहले भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस विमान को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे और उन्हें घुसपैठ करने के आरोप में कब्जे में ले लिया।