प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वंदे मातरम' गीत से 1937 में महत्वपूर्ण पदों को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। देश में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इस फैसले से देश विभाजन के बीज भी बो दिए गए। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर पलटवार करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से तमाम सवाल पूछे।