केरल के कोच्चि में केनरा बैंक के कर्मचारियों ने अपने नए ब्रांच मैनेजर के खिलाफ बीफ परोसकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध की वजह ये है कि ये जो नए ब्रांच मैनेजर हैं, ये बिहार से हैं और इन्होंने बैंक की कैंटीन में बीफ परोसने पर रोक लगा दी थी।
केरलः बैंक मैनेजर ने स्टाफ के खाने में 'दखल' दिया, उन्होंने 'बीफ पार्टी' कर डाली
- देश
- |
- |
- 30 Aug, 2025
Kerala Beef Party Story: कोच्चि में केनरा बैंक के रीजनल मैनेजर ने कैंटीन में बीफ पर बैन लगा दिया। बैंक कर्मचारियों के संगठन ने विरोध में बीफ पार्टी कर डाली। बिहार के निवासी बैंक मैनेजर पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप पहले से ही लग रहा था।

केनरा बैंक के स्टाफ ने अपने मैनेजर की हरकतों से नाराज़ होकर बीफ पार्टी की।