आडवाणी ने बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से ठीक पहले लिखे ब्लॉग में कहा कि बीजेपी प्रत्येक देशवासी की व्यक्तिगत और राजनीतिक पसंद की स्वतंत्रता के पक्ष में रही है। आडवाणी के ब्लॉग का शीर्षक ‘पहले राष्ट्र, फिर दल और अंत में मैं' है।
आडवाणी ने लिखा है कि 6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इस मौक़े पर हम सभी को अतीत में, भविष्य में देखने के साथ ही अपने भीतर भी झाँकना चाहिए।