दुनियाभर में क्रिकेट खेलने का तरीका आई पी एल या इंडियन प्रिमियर लीग के बाद बदल गया। क्या आप जानते हैं जिस आदमी ने इस आई पी की स्थापनाकी वह एक भगोड़ा है? इस भगोड़े का नाम है ललित मोदी। वही ललित मोदी जिसकी नागरिकता ओशयाना में बसे देश वानुआटू ने रद्द कर दी है।