देश भर के 200 से ज़्यादा नामचीन लोगों ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) एनवी रमना को ख़त लिखकर देश के कुछ अहम मसलों पर सुनवाई करने के लिए कहा है। इन लोगों में रिटायर्ड अफ़सर, प्रोफेसर्स, पत्रकार, एक्टिविस्ट्स, वकील शामिल हैं।
पेगासस, कृषि क़ानून, सीएए सहित कई अहम मुद्दों पर सुनवाई की मांग
- देश
- |
- 16 Nov, 2021
सुप्रीम कोर्ट के सामने कई अहम मसले लंबित हैं और लोग चाहते हैं कि इन पर जल्द से जल्द सुनवाई हो।

ख़त में सीजेआई का ध्यान इन अहम मुद्दों की ओर दिलाते हुए कहा गया है कि ये मसले लंबित पड़े हैं। इनमें राजद्रोह क़ानून, कृषि क़ानूनों, चुनावी बॉन्ड और सीएए जैसे मसले शामिल हैं। ख़त में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के सामने 421 मामले लंबित हैं।
सीजेआई से अनुरोध किया गया है कि इन मसलों पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। ख़त में शामिल किए गए मसलों में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, यूएपीए का लगातार दुरुपयोग, पेगासस जासूसी मामला, आधार से जुड़े मामले और राफ़ेल लड़ाकू विमान सौदे का मसला भी शामिल है।