भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले संबंधों की मांग करते हुए, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि यह "सार्थक बातचीत" के जरिए हो सकता है। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद पीएम मोदी और शहबाज शरीफ के बीच विचारों का आदान-प्रदान जारी है।
संडे एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीएम मोदी को शनिवार को शरीफ का पत्र मिला है। उस पत्र में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने उस पत्र का जवाब दिया है जो प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर संदेशों का आदान-प्रदान होने के तुरंत बाद लिखा था। अपने पत्र में, मोदी ने रचनात्मक जुड़ाव का आह्वान किया था।
11 अप्रैल को, जब शहबाज शरीफ ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर आगे आने के लिए कहा, ताकि दोनों देश गरीबी और बेरोजगारी से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर सकें, मोदी ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है।
मोदी ने लिखा था, पाकिस्तान के पीएम के रूप में चुने जाने पर एच ई. मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई। भारत आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपना ध्यान विकास की चुनौतियों पर केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
इसका जवाब देते हुए, शहबाज ने ट्वीट किया था: पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर सहित बाकी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान बहुत जरूरी है। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का बलिदान जगजाहिर है। आइए शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें।
शहबाज शरीफ के कार्यभार संभालने के साथ, नई दिल्ली द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए इस्लामाबाद, रावलपिंडी और लाहौर के घटनाक्रम को पॉजिटिव रुख के साथ देख रहा है।अपने बड़े भाई नवाज़ शरीफ़ के साये से निकलकर पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज को पाकिस्तानी सेना का करीबी माना जाता है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे। शरीफ परिवार भारत के साथ बेहतर संबंधों का हिमायती रहा है।