लॉकडाउन 5.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच शुक्रवार को चर्चा हुई। शाह सुबह प्रधानमंत्री के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31 मई तक है। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, लॉकडाउन 5.0 में कुछ और रियायतें मिल सकती हैं और सरकार का पूरा फ़ोकस कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित रह सकता है। सरकार लॉकडाउन 5.0 को बढ़ाए जाने के बारे में शनिवार को घोषणा कर सकती है।