कोरोना वायरस महामारी के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के बाद करोड़ों लोगों की नौकरियाँ गईं, दूसरे राज्यों में फँसे करोड़ों मज़दूर संकट में हैं, ग़रीबों के सामने भूखे रहने की स्थिति आ गई है और घरों में बंद दूसरे लोगों की ज़िंदगियाँ भी कराह रही हैं, लेकिन इसी लॉकडाउन के कारण दूसरे अनपेक्षित फ़ायदे भी हुए हैं। अपराध कम हो गए हैं, सड़क हादसों और इसमें घायल व मरने वालों की संख्या में कमी आई है, आत्महत्याएँ कम हुई हैं और थानों में रिपोर्ट दर्ज होने के मामलों में भी कमी आई है। हालाँकि, यह आधिकारिक तौर पर सरकार की तरफ़ से आँकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।