यदि बीजेपी '400 पार' की उम्मीद लगाए बैठी है तो एक सर्वे के मुताबिक़ उसको तगड़ा झटका लग सकता है। लोक पोल ने बुधवार को तीन राज्यों के सर्वे के आँकड़े जारी किए हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी सर्वे में बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए को कई अहम राज्यों में सीटों का बड़ा नुक़सान होता दिख रहा है। पिछले क़रीब एक हफ़्ते से अब तक जारी किए गए 15 राज्यों और उत्तर-पूर्व के आकलन में बीजेपी को बहुमत भी नहीं मिलता दिख रहा है। वह भी तब जब उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के सर्वे के आँकड़े जारी किए गए हैं।