नामांकन खारिजसूरत से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया क्योंकि नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले उनके तीन समर्थकों ने शिकायत की कि उनके हस्ताक्षर फर्जी थे। सूरत संसदीय क्षेत्र के जिला कलेक्टर ने नामांकन रद्द कर दिया।
लोकसभा चुनाव Live: सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का पर्चा खारिज
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी जारी है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। जानिए लोकसभा चुनाव में कहां क्या हो रहा है।

केरल में वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पीएम सुधाकरन रविवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा हालांकि इसे बहुत बढ़ाचढ़ा कर प्रचारित कर रही है। लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पीएम सुधाकरन काफी दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। उनके भाजपा में जाने से जिला कांग्रेस कमेटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।