भाजपा ने 1 जून को होने वाले संसदीय चुनावों और संबंधित उप-चुनावों के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पार्टी की मंडी से उम्मीदवार कंगना रनौत और हमीरपुर से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा शिमला से उम्मीदवार सुरेश कश्यप और कांगड़ा से उम्मीदवार राजीव भारद्वाज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि कंगना बतौर प्रत्याशी काफी दिनों से प्रचार कर रही थीं लेकिन उनका नामांकन मंगलवार 14 मई को हो रहा है।