भगवान ब्रह्मा दुनिया के सबसे बड़े विज्ञानी थे, उन्हें डायनासोर के बारे में जानकारी थी और उन्होंने वेदों में इस बारे में बताया है। 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में यह मूर्खतापूर्ण और घोर अवैज्ञानिक बयान दिया है पंजाब विश्वविद्यालय के भू-विज्ञानी आशु खोसला ने। खोसला का दावा है कि वह पिछले 25 सालों से डायनोसर की उत्पत्ति और मौजूदगी पर रिसर्च कर रहे हैं। इससे पहले आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति जी. नागेश्वर राव ने भी कौरवों को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया था।
विज्ञानी ने कहा, ब्रह्मा ने की थी डायनासोर की खोज
- देश
- |
- 9 Mar, 2019
कौरवों को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने के बाद बयान आया है कि भगवान ब्रह्मा ने डायनासोर के बारे में वेदों में बताया है। देश के विज्ञानियों ने ऐसे बेतुके दावों की आलोचना की है।

इनकी इन हास्यास्पद टिप्पणियों से देश के कुछ विज्ञानी बेहद नाराज़ हैं और उन्होंने इन बयानों को बेतुका बताते हुए ऐसे तथाकथित विज्ञानियों के ख़िलाफ़ सोमवार को देश के 10 शहरों में प्रदर्शन किया। विज्ञानियों ने रविवार को भी भारतीय विज्ञान संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया था।