महाकुंभ में दूसरी भगदड़ की बात सामने आई है। घटनास्थल को जेसीबी से साफ किया जा रहा है।
एक और प्रत्यक्षदर्शी ने पत्रकारों को बताया कि "हल्दीराम कियोस्क के अंदर चार शव थे जिन्हें निकाल लिया गया था। अकेले यहां 24 लोग हताहत हुए हैं। बच्चे कुचले जाने से मर रहे थे। यहां कोई नहीं था, कोई मदद नहीं थी। बहुत कुछ छिपाया जा रहा है, और जनता सच्चाई जानने का हकदार है।''
पुलिस वालों ने नहीं सुनाः प्रयागराज में भगदड़ से कुछ क्षण पहले कुछ लोगों ने पुलिस से बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए बैरिकेड वाले मार्गों को खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया और जल्द ही भारी भीड़ में शामिल लोग बेहोश होने लगे, जिससे महाकुंभ मेले में दहशत फैल गई। तमाम बेहोश लोग शवों में बदल गये। क्योंकि लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ते जा रहे थे।