महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच के बॉम्बे हाई कोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की 15 दिन के अंदर प्रारंभिक जांच करे। याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह फ़ैसला दिया था। हाई कोर्ट का यह फ़ैसला आने के बाद सोमवार को ही महाराष्ट्र सरकार ने साफ़ कर दिया था कि वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।