सांसद महुआ मोइत्रा
इंडियन एक्सप्रेस को यह भी पता चला है कि ड्राफ्ट रिपोर्ट में लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 275 का उल्लंघन करने के लिए बसपा सांसद दानिश अली को भी चेतावनी दी गई है, जो संसदीय समितियों की कार्यवाही की गोपनीयता से संबंधित है।
गुरुवार 9 नवंबर को होने वाली एथिक्स कमेटी में एनडीए का बहुमत है। लेकिन पैनल में विपक्षी सदस्यों से अपेक्षा की जा रही है कि वे 15-सदस्यीय पैनल की सिफारिशों से असहमत होकर असहमति नोट पेश करेंगे। एथिक्स कमेटी में विपक्षी सदस्यों ने ही पिछली बैठक में महुआ से किए जाने वाले घटिया और गैर जरूरी सवालों पर आपत्ति जताई थी। कमेटी में एनडीए के कुछ सदस्यों ने महुआ से पूछा था कि उनके पास कितने जोड़ी जूते-चप्पल हैं।
मोइत्रा ने भी मंगलवार को दावा किया था कि तेलंगाना से कांग्रेस सदस्य के नामांकन दाखिल करने वाले दिन पैनल की बैठक 6 नवंबर से बढ़ाकर 9 नवंबर को इसीलिए पुनर्निर्धारित की गई थी ताकि विपक्षी सदस्यों की संख्या कम हो सके।