कथित 'सवाल के लिए पैसे' लेने के मामले में मानहानि केस से टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के वकील अलग हो गए हैं। उन्होंने इस केस से हटने के पीछे 'हितों के टकराव' को कारण बताया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।