कथित 'सवाल के लिए पैसे' लेने के मामले में मानहानि केस से टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के वकील अलग हो गए हैं। उन्होंने इस केस से हटने के पीछे 'हितों के टकराव' को कारण बताया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
'सवाल के लिए नकद' केस: मानहानि मामले से महुआ के वकील हटे
- देश
- |
- 20 Oct, 2023
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अब एक और झटका लगा है। कथित 'सवाल के लिए पैसे' लेने के मामले में मानहानि केस से महुआ के वकील क्यों हट गए?

यह घटनाक्रम तब चला जब सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दावा किया कि मोइत्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण का हितों का टकराव था। देहाद्राई ने कहा, 'वरिष्ठ वकील ने कल मुझे फोन किया और कुत्ते की वापसी के बदले में मुझसे सीबीआई की शिकायत वापस लेने को कहा।' देहाद्राई ने इसको लेकर ट्वीट कर महुआ मोइत्रा पर आरोप भी लगाया है।