रफ़ाल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद पहले से पूछ जा रहे सवालों के जवाब तो नहीं ही मिले, नए सवाल ज़रूर खड़े हो गए हैं। इस रिपोर्ट को देखने से लगता है कि इसमें वही बातें कही गई हैं जो नरेंद्र मोदी सरकार अब तक कहती आई है। मुख्य बातें यहाँ देखी जा सकती हैं।