भारत जब अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उस वक्त केरल में एक बेटी आंखों में आंसू भरकर कह रही थी - आम नागरिकों की आजादी नहीं छीनी जानी चाहिए। यह नौ साल की बेटी महनाज़ कप्पन मलयाली पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की है। कप्पन कथित हाथरस साजिश मामले में यूएपीए कानून में जेल में हैं।