देश में 25 साल में पहली बार पुरुष कामगारों की संख्या घटी है। अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफ़िस (एनएसएसओ) की ओर से किए गए पीरियडिक लेबर फ़ोर्स सर्वे (पीएलएफ़एस) के आधार पर प्रकाशित ख़बर में यह दावा किया गया है।
पीएलएफ़एस सर्वे के आँकड़ों के सामने आने के बाद विपक्षी दलों को मोदी सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मौक़ा मिल गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव के मौक़े पर किरकिरी होने से बचने के लिए सरकार ने एनएसएसओ की इस रिपोर्ट को जारी नहीं होने दिया है।
पुरुष कामगारों की संख्या 25 सालों में सबसे कम, मोदी सरकार दे जवाब
- देश
- |
- 20 Mar, 2019

देश में 25 साल में पहली बार पुरुष कामगारों की संख्या घटी है। यह ख़बर नेशनल सैंपल सर्वे ऑफ़िस की ओर से किए गए पीएलएफ़एस सर्वे के आधार पर प्रकाशित हुई है।

























