कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर तीखा हमला किया है। लाल क़िले से प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अगले साल यानी 2024 में फिर से लाल क़िले पर झंडा फहराएँगे। इस बयान का सीधा मतलब यह है कि प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि अगला लोकसभा चुनाव वही जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर पत्रकारों के इसी सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'वह अगले साल फिर झंडा फहराएँगे, अपने घर के ऊपर फहराएँगे'।
पीएम अगले साल तिरंगा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर: खड़गे
- देश
- |
- 15 Aug, 2023

लाल क़िले से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जानिए, आख़िर उनका संदेश क्या है।

खड़गे ने, "हर व्यक्ति कहता है कि हम बार-बार जीतकर आएँगे। लेकिन आपको जिताना या हराना ये जनता के हाथ में है, मतदाताओं के हाथ में है। 2023 में कहना कि '2024 में एक बार फिर मैं झंडा फहराऊंगा', अहंकार है। अगर वह स्वतंत्रता दिवस पर भी विपक्ष पर टिप्पणी करते रहेंगे, तो वह देश का निर्माण कैसे करेंगे?"

























