कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बयानों पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुला ख़त लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर एक-एक आरोप का जवाब दिया है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि हमारे न्याय पत्र को समझाने के लिए आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर बहुत खुशी होगी।
खड़गे ने घोषणापत्र पर पीएम के आरोपों का चुन-चुन कर दिया जवाब, जानें क्या कहा
- देश
- |
- 25 Apr, 2024
पिछले पाँच दिनों से कांग्रेस के घोषणापत्र पर 'मुस्लिमपरस्त' होने और लोगों की संपत्ति 'घुसपैठिए' को देने के पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खुला ख़त लिखा है। जानिए, उन्होंने चुन-चुन कर क्या जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री को संबोधित अपने पत्र में खड़गे ने लिखा है कि 'मैं आपकी भाषा या आपके भाषणों से न तो हैरान हूँ और न ही आश्चर्यचकित हूँ'। एक्स पर साझा किए गए पत्र में उन्होंने कहा, 'उम्मीद थी कि चुनाव के पहले चरण में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन को देखने के बाद आप और आपकी पार्टी के अन्य नेता इस तरह से बोलना शुरू करेंगे।'