loader

मणिपुर अपडेट: सीएम बीरेन सिंह ने कहा इस मोड़ पर तो मैं इस्तीफा नहीं देने वाला हूं

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह अब इस्तीफा नहीं देंगे। शाम करीब 4 बजे मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा है कि इस मोड़ पर तो मैं इस्तीफा नहीं देने वाला हूं। यानी अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रहे। इससे पहले सीएम शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपना इस्तीफा देने राजभवन जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ सीएम आवास पर जुट गई। भीड़ ने उन्हें रोक दिया था।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही सीएम राज्यपाल से मिलने के लिए 20 विधायकों के साथ अपने आवास से निकले, उन्हें वापस जाना पड़ा क्योंकि बाहर जमा भीड़ ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। कुछ मिनट बाद, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोविंददास कोंथौजम अपने हाथों में सीएम का त्याग- पत्र लेकर बाहर आए और इसे वहां एकत्र हुए लोगों को सौंप दिया। वहां एकत्र महिलाओं ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि सीएम इस्तीफा ना दें, बल्कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें।  

देश से और खबरें
इससे पहले पिछले करीब दो महीने से जारी हिंसा के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह शुक्रवार को 3 बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने जा रहे थे। मणिपुर के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीरेन सिंह हिंसा की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने बीरेन सिंह दो विकल्प दिए हैं,  पहला यह कि वे खुद इस्तीफा दे दें या फिर केंद्र हालात सुधारने के लिए खुद दखल देगा। सीएम बीरेन सिंह और राज्यपाल अनुसुइया उइके की यह मुलाकात तब हो रही थी, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 दिनों के मणिपुर दौरे पर हैं। खबरों के मुताबिक बीरेन सिंह से पहले राहुल गांधी ने भी राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है।

ताजा ख़बरें

राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी राहत शिवरों का दौरा किया

वहीं हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी राहत शिविरों में गए और वहां उन्‍होंने लोगों से बात की है। वह सिविल सोसायटी के लोगों से भी मिले है।राहुल सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से मोइरांग पहुंचे जहां उन्होंने हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानी सुनी। राहुल ने जिन दो शिविरों का  दौरा किया है वहां करीब 1000 लोग रह रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार मौजूद थे। 

राहुल ने कहा राहत शिवरों में कई कमियां हैं

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की है। राहुल ने कहा है कि ''मणिपुर को शांति की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि यहां शांति बहाल हो।  मैंने कुछ राहत शिविरों का दौरा किया, इन राहत शिविरों में कई कमियां हैं। सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी शुक्रवार की शाम मणिपुर की राजधानी इंफाल में 'समान विचारधारा' वाले पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और सिविल सोसाईटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें