प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया। मणिपुर पुलिस ने उन्हें कुछ देर के लिए रोक दिया। लेकिन हजारों की भीड़ ने दोपहर 12.30 बजे के आसपास क्वाक्टा बैरिकेड्स पर धावा बोल दिया और टोरबुंग की ओर मार्च किया। नाम न छापने की शर्त पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने द हिंदू को बताया कि उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के लिए ऑटोमैटिक बंदूकों का इस्तेमाल किया और भीड़ ने उन पर पत्थर भी फेंके। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के तीन जवान घायल हो गए।