तब्लीग़ी जमात के मौलाना साद कांधलवी ने गुरुवार को एक ऑडियो जारी किया है। मौलाना ने इस ऑडियो में कहा है, ‘दुनिया में यह जो बीमारी फैली है, ये इंसान के गुनाहों का नतीजा है। मैंने ख़ुद को क्वरेंटीन किया हुआ है और मैं जमात से जुड़े लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सरकार के निर्देशों का पालन ज़रूर करें।’ जबकि इससे पहले मौलाना साद का जो ऑडियो आया था, उसमें वह मुसलमानों से कह रहे थे कि यह बीमारी मुसलमानों को आपस में मिलने, उन्हें नमाज़ पढ़ने से रोकने की एक तरकीब है।
नये ऑडियो में मौलाना साद ने कहा - सरकार के नियमों का पालन करें
- देश
- |
- 2 Apr, 2020
तब्लीग़ी जमात के मौलाना साद कंदालवी ने गुरुवार को एक ऑडियो जारी कर जमात से जुड़े लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिये कहा है।

प्रतीकात्मक तसवीर।