loader

चुनावी बॉन्ड से 966 करोड़ रुपये चंदा देने वाले मेघा इंजीनियरिंग के पीछे कौन?

मेघा इंजीनियरिंग ने चुनावी बॉन्ड से 966 करोड़ रुपये चुनावी चंदा दिया है। कंपनी और उसके अन्य सहयोगी कंपनियों को मिला दिया जाए तो इसने 1,200 करोड़ रुपये का राजनीतिक चंदा दिया है। यह चंदा 2019 से लेकर 2023 के बीच दिया गया है। अब तक जारी जानकारी के अनुसार सबसे ज़्यादा चंदा देने वालों में फ्यूचर गेमिंग के बाद मेघा इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर है।

चुनाव आयोग ने 12 मार्च को एसबीआई द्वारा साझा किए गए चुनावी बॉन्ड के संबंध में डेटा सार्वजनिक किया है। इसके मुताबिक, लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एमईआईएल राजनीतिक दलों के लिए शीर्ष दो चंदा देने वाली कंपनियाँ हैं। एमईआईएल ने अपनी तीन सहयोगी कंपनियों के साथ 2019 और 2023 के बीच 1,200 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

ताज़ा ख़बरें

एसबीआई चुनावी बॉन्ड डेटा के मुताबिक़, एमईआईएल से जुड़ी तीन कंपनियों ने भी राजनीतिक दलों को खूब चंदा दिया। वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 220 करोड़ रुपये का चंदा दिया, स्पेक पावर ने 40 करोड़ और एवे ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड ने 6 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

कांग्रेस ने कहा है कि 'मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने 800 करोड़ रुपए से अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड में दिए हैं।' इसने आरोप लगाया कि अप्रैल 2023 में उन्होंने 140 करोड़ डोनेट किया और ठीक एक महीने बाद उन्हें 14,400 करोड़ रुपए की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया।

जयराम रमेश ने कहा, 'मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा को अगस्त 2020 में 4,500 करोड़ का जोजिला सुरंग प्रोजेक्ट मिला, फिर अक्टूबर 2020 में उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड में 20 करोड़ रुपए का दान दिया। मेघा को दिसंबर 2022 में बीकेसी बुलेट ट्रेन स्टेशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला, और उन्होंने उसी महीने 56 करोड़ रुपए का दान दिया।'

एमईआईएल को जानिए

पामीरेड्डी पिची रेड्डी ने 1989 में मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की स्थापना की। कंपनी ने नगर पालिकाओं के लिए छोटे पाइप निर्माता के रूप में शुरुआत की। हैदराबाद में इसका मुख्यालय है। रेड्डी और 1991 में कंपनी में शामिल हुए उनके भतीजे पी वी कृष्णा रेड्डी के नेतृत्व में मेघा इंजीनियरिंग ने ऐतिहासिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की हैं। इसमें 14 अरब रुपये मूल्य का तेलंगाना का सबसे बड़ा सिंचाई उद्यम भी शामिल है। इसका परिचालन 2019 में शुरू हुआ था।

फोर्ब्स 2023 'भारत के 100 सबसे अमीर' की सूची के अनुसार, पी पी रेड्डी और पी वी कृष्णा रेड्डी को भारत के 54वें सबसे अमीर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

देश से और ख़बरें

मेघा इंजीनियरिंग ने परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे के प्रयासों में अपनी भागीदारी के लिए भी पहचान हासिल की, जैसे कि ज़ोजिला सुरंग, जो श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी टू-वे सुरंग है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने जनवरी 2022 में 18 किलोमीटर लंबी हर मौसम में खुली रहने वाली ज़ोजिला सुरंग के हिस्से के रूप में 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम पूरा किया। इसकी सहायक कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, जिसे चीन की बीवाईडी से तकनीक मिली है, के पास 3,000 से अधिक बसों की ऑर्डर बुक है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें