असम-मेघालय के बहुचर्चित समझौते के चंद महीनों बाद आज मंगलवार 22 नवंबर को दोनों राज्यों की सीमा पर हिंसा हुई, फायरिंग भी हुई, जिसमें 6 लोग मारे गए। असम के वन रक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर मेघालय के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मेघालय के सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी, जबकि असम ने चुप्पी साध ली है। असम के सीएम गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बन कर घूम रहे हैं।
मेघालय-असम सीमा पर फायरिंग, 6 मारे गए, इंटरनेट बंद
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

असम-मेघालय में मार्च में कई दशक पुराना सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार की मौजूदगी में समझौता हुआ था। उसके खूब गीत गए थे लेकिन आज मंगलवार को विवादित क्षेत्र में सीमा पर मेघालय के पांच लोगों को फायरिंग करके मार डाला गया। आरोप असम के वन सुरक्षा कर्मियों पर है। घटना पर मेघालय के सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्पष्ट रूप से कहा कि असम की तरफ से फायरिंग हुई। असम ने घटना पर चुप्पी साध ली है। जानिए पूरा घटनाक्रमः

मेघालय-असम सीमा पर भारी तनाव है।
























